हार नहीं हो विजय
लम्बी राह, दूर हो भय ,
शान से रहे, जैसे है हिमालय ।
हम रोशन रखे है आपके वर्षगांठ पर यह विषय ,
जन्मदिन की देर सारी शुभकामनाएं विजय भईया
हार नहीं हो हमेशा आपका विजय ।।
भूला नहीं हूँ आपका उपकार ,
आप पर कुछ न कुछ लिखूं हर एक साल ।
रामकृष्ण महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना
के साथ बढ़े आप , बढ़े अपना बिहार ,
यही है आपके वर्षगांठ पर मेरी विचार ।।
हसन, मिंटू, दया,सोनू भईया सह ,
अपना राष्टीय सेवा योजना परिवार ।
मिलकर मनाएं है, आपकी जन्मदिन की त्यौहार ।
हार न, हो आपका जीत ,ये है हमें स्वीकार ,
यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ, हो
सुखमय आपका भविष्य काल ।।
® रोशन कुमार झा
रामकृष्ण महाविद्यालय मधुबनी, बिहार
11/06/2020 गुरुवार
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
No comments:
Post a Comment