वक्त
कह रहा हूं हम रोशन हक़ीक़त ,
काम में लगाओ , समय जो है निकट ।
सब मिल जाती , मिलता रक्त ,
पर आते न दोबारा बीती हुई वक्त ।
काम में लगाओ , समय जो है निकट ।
सब मिल जाती , मिलता रक्त ,
पर आते न दोबारा बीती हुई वक्त ।
इसलिए कुछ कर लो ,
समय चलते समय साथ तुम भी चल लो ।
अभी भी वक्त है पढ़ लो ,
पढ़कर यूं आगे बढ़ लो ।
समय चलते समय साथ तुम भी चल लो ।
अभी भी वक्त है पढ़ लो ,
पढ़कर यूं आगे बढ़ लो ।
वक्त का करो मान सम्मान ,
समय के साथ साथ बढ़ा लो अपना ज्ञान ।
वक्त के साथ ही बदलते कला और विज्ञान ,
लघु जीवन है यारों ,आज है , कल रहें न रहें प्राण ।।
समय के साथ साथ बढ़ा लो अपना ज्ञान ।
वक्त के साथ ही बदलते कला और विज्ञान ,
लघु जीवन है यारों ,आज है , कल रहें न रहें प्राण ।।
® रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता भारत
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार
No comments:
Post a Comment