जब हमेशा के लिए सोता है जवान
जब कोई जवान हमेशा के लिए सोता है ,
दिल क्या ? मेरा दिमाग़ भी रोता है ।
क्योंकि कोई अपनी सिन्दूर
तो कोई अपने लाल को खोता है
सच पूछो तो बड़ा दुख होता है ,
जब कोई जवान हमेशा के लिए सोता है ।
चाह कर भी नहीं देखते कि वह पतला है या मोटा है ,
बल्कि आँसू के साथ मैं एक दर्दनाक कविता बोता है ।।
क्योंकि मेरी कोई सीमा नहीं ,
दर्दनाक कविता लिखते वक़्त मेरे
कलम के गति धीमा नहीं ।
यूं तो हर कोई आँसू पोछता है ,
पर हम यूं आँसू के साथ एक दर्दनाक
कविता के बारे में सोचता है ।
जब कोई माँ अपनी पुत्र खोती ,
पाल - पोष कर बड़ा किये रहती, खिलाकर रोटी ।
जब कोई स्त्री अपनी सिन्दूर धोती ,
हम यूं रोशन आँसू के साथ लिख बैठते कविता उन
शहीदों पर , इसे मत समझना पथरा - पोथी ।।
® ✍️ रोशन कुमार झा
31 वीं बंगाल बटालियन एनसीसी फोर्ट विलियम कोलकाता-बी
पंजीकृत संख्या :- WB17SDA112047
No comments:
Post a Comment