है हमारा पंजीकृत वर्षगांठ
आज 13 जून, आज है हमारा पंजीकृत वर्षगांठ,
पर जन्म लिए रहें एक अक्टूबर की प्रभात ।
इक्कीस, तेईस मिला राज्य का राजन, मिली प्रजा एक साथ ,
आज हम रोशन जो भी हूँ, उसमें है गुरुजनों
ईश्वर, खुदा, मसीहा का हाथ ।।
पूजा किया हूं जनेऊ,फल - फूल निर्मल, सुधा जल से
अभी है जेठ आषाढ़
असली जन्मदिन तो है अश्विन में, गणेश पूजा बाद ।
किया हूं पिताजी श्रीष्टु , माता पूनम ,भाई राहुल,राजन को याद ,
सच में तनु वक्ष स्थल से आनंद होकर ले रहा हूँ
जीवन की स्वाद ।
चाहिए न कुछ ,पर चाहिए , चाहिए आप सभी का आशीर्वाद,
रहें आप सभी भाई बहनों और मित्रों का प्रेम याद ।
भले मैं हो जाऊँ, पर करूँ न किसी को बर्बाद ,
कुछ ऐसा कर जाऊं कि याद रहूँ, मैं मरने के बाद ।।
रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज , कोलकाता
ग्राम :- झोंझी, मधुबनी, बिहार ,
No comments:
Post a Comment