कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

राजस्थान के शिक्षामंत्री का बयान:- जिस स्कूल में महिला शिक्षक अधिक होंगी, वहां झगड़े-लड़ाई ज्यादा होंगे Antarrashtiya Mahila diwas

राजस्थान के शिक्षामंत्री का बयान:- जिस स्कूल में महिला शिक्षक अधिक होंगी, वहां झगड़े-लड़ाई ज्यादा होंगे

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का एक बयान इन दिनों अचानक से सुर्खियों में है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि जिस स्कूल में महिला शिक्षक अधिक होती है वहां, झगड़े भी ज्यादा होते है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे कि सरकार ने हर जगह महिलाओं को प्राथमिकता दी हुई है और महिलाएं थोड़े और प्रयास से बहुत आगे आ सकती हैं। डोटासार ने कहा, 'हमारे पास कई लोग आते हैं, कहते हैं कि शहर के पास हमारी ड्यूटी लगा दीजिए। हम लोगों से कहते हैं जगह नहीं है। फिर वे लोग कहते हैं कि जगह कैसे होगी सारी महिला शिक्षकों को शहर के नजदीक लगा दिया गया है। 


शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार ने कई नई नीति बनाई है। सिलेक्शन, प्रमोशन में महिलाओं को प्राथमिकता दी है। कई लोगों को यह अच्छा नहीं लगता। वे पूछते हैं कि क्या हम लोग अच्छा नहीं पढ़ाते हैं? एक बात मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा। महिला टीचर्स के आपस में झगड़े लड़ाई भी बहुत होते हैं, जिस स्कूल में महिला स्टाफ ज्यादा हो जाए वहां वारे न्यारे हो जाएंगे।

यह बयान आजकल तूल पकड़ चूका है। हर जगह इसी पर चर्चा हो रही है।

No comments:

Post a Comment