कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Bike insurance

बाइक इंश्‍योरेंस कैसे कराए bikes insurance kaise kraye

आज के युग मे हर किसी के पास बाइक है
हर किसी को अपनी मनपसंद बाइक से ड्राइव  करना बहुत ही अच्‍छा लगता है। बाइक ड्राइविंग के साथ ही बाइक की सुरक्षा का भी पूरा ख्‍याल रखना चाहिए। जिस प्रकार हम अपने बेहतर भविष्‍य के लिये खुद का और अपने परिजनों आदि का बीमा यानी की इंश्‍योरेंस कराते हैं, ठीक उसी प्रकार हमारे वाहनों के लिये भी बीमा बेहद जरूरी है।



क्‍या होता है बाइक इंश्‍योरेंस (बीमा)? Kya hota h bikes insurance

जब आप अपने बाइक (कार) के लिये बीमा खरीदते हैं तो उसे बाइक (कार)बीमा कहा जा सकता है लेकिन बीमा कंपनी इसे वाहन बीमा कहती है और यह वाहन बीमा के नाम से ही जाना जाता है
बाइक बीमा, आपको बाइक के टूट-फूट, या फिर आपको किसी भी प्रकार के चोट आदि लगने के बाद। बाइक के सर्विस या फिर व्‍यक्ति के इलाज में खर्च होने वाले पैसे में आपको आर्थिक मदद करता है। कुछ मामलों में आपका बीमा आपको लगभग 100 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करता है और कुछ में उससे कम।
जैसा की आपको मालूम है मोटर व्‍हीकल एक्‍ट 1988 के अनुसार भारत में हर वाहन का इंश्‍योरेंस यानी की बीमा होना आवश्‍यक है। यदि आप बिना इंश्‍योरेंस के वाहन चलाते हुये पकड़े जाते हैं तो आप को जूर्माना देय होगा। इससे बचने के लिए भी बाइक बीमा करना जरूरी है

      बाइक बीमा किस से खरीदे bike insurance kaise kharide


बहुत सी कंपनियां है जो बाइक बीमा कराती है आप किसी भी कम्पनी के चूने हुए बीमाधारकों या आप अपने मन पसन्द कंपनी के बीमाधारक से, आप अपने बाइक(कार)का बीमा खरीद या करा सकते हैं

उसके बाद कभी भी आप अपने नुकसान का  दावा प्राप्त कर सकते हैं।
 जैसे :- आप अपनी गाड़ी की मरम्मत के लिए उनके मुफ्त गैरेज सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, मतलब आप किसी गैरेज की निगरानी में सेवा प्राप्त करते हैं और आपको गाड़ी की मरम्मत के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करना है।
अगर आप गाड़ी की सर्विसिंग उनके नेटवर्क के बाहर कराते है, तो आप इसके लिए  वापसी राशी का दावा कर सकते हैं।

           
                       

No comments:

Post a Comment