कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु उण्डू में हुआ सेनेटराइज corona snkraman roktham hetu उण्डू में हुआ सेनेराइज

कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु उण्डू में हुआ सेनेटराइज


 उण्डू | बाड़मेर |

सूबेदार रावत गर्ग उण्डू_  (स्वतंत्र लेखक, रचनाकार )


आज कोरोना महामारी से समूचा देश व दुनिया पूरी तरह से घिर चुका हैं। सभी देश इसको काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में समाज कल्याण के लिए कई भामाशाह भी बढ़ चढ़कर आगे आ रहे है। अखिल भारतीय श्री गर्ग रेडियो श्रोता संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के शिव उपखंड ग्राम पंचायत उण्डू, राजबेरा, धनाणियों की ढाणी के सभी सार्वजनिक जगहों पर भामाशाहओं नें मिलकर सेनेटाराइज किया गया। जिसमें  युवा नेता रामपाल जाट, भूराराम बैरड़, राणाराम थोरी, मानाराम आदि के नेतृत्व में किया गया।  पंचायत के  सार्वजनिक स्थल जैसे स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मंदिर, बैंक, पंचायत भवन, पटवार भवन, बिजलीघर, पेट्रोल पंप दुकानों सहित अनेक सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाराइज किया गया। युवा नेता रामपाल जाट उण्डू नें स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को बताया कि ग्राम पंचायत उण्डू, राजबेरा, धनाणियों की ढाणी के सार्वजनिक जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु सेनेटाराइज किया गया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ. संजीव कुमार, ग्राम विकास अधिकारी केसाराम, नाथूराम सियाग, मनोहरसिंह भाटी, हनुमानराम, भूराराम बैरड़, राणाराम थोरी, मानाराम, पूनमचंद गोदारा, नाथूराम सांई, लक्ष्मण लेघा, रामाराम जाखड़ आदि नें अहम योगदान दिया। इस पहल पर ग्रामवासियों नें सराहना करते हुए आभार प्रकट किया हैं। इस कोरोना महामारी से पूरा देश विजय प्राप्त करने की ओर महत्वपूर्ण कदम माना हैं।
_सूबेदार रावत गर्ग उण्डू_  (स्वतंत्र लेखक, रचनाकार )

No comments:

Post a Comment