कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की टीम का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ की ओर से किया गया सम्मानित

*निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की टीम का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ की ओर से किया गया सम्मानित*


*बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान व अभियान की टीम की ओर से इस महामारी में तपती धूप में इन्होंने रिस्क लेकर जिस तरह से सराहनीय सेवा दी है वो आम बात नही है। जहां एक ओर कोरोना महामारी के नाम से घबराकर लोग मरीजों व डॉक्टरों के पास आने से कतराते है ऐसी सिचवेसन में जिस तरह से इस अभियान के तहत जो सेवाएं निःस्वार्थ भाव से दी गई है यह अत्यंत सराहनीय है - डॉ राकेश दानोदिया*

*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) - 22 - जून - 2020*

कोविड - 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये गये लॉक डाउन की पूर्ण अवधि में छाछ,चाय,नाश्ते की सेवाएं निरन्तर प्रदान कर चिकित्सा विभाग एवं क्वारेनटाइन सेंटर जोधराज मोहनलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगे होमवार्ड जवानों व एनसीसी जवानों का सहयोग करने के लिए बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की टीम का आभार प्रकट करते हुए बिना प्रचार प्रसार के किए गए सराहनीय कार्य को लेकर *शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर राकेश दानोदिया के द्वारा अभियान के आयोजनकर्ता हरीश शर्मा व अभियान के सह आयोजनकर्ता आकाश झुरिया को आभार पत्र भेंट कर सम्मानित किया।*  इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर राकेश दानोदिया ने कहा कि बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान व अभियान की टीम की ओर से इस महामारी में तपती धूप में इन्होंने रिस्क लेकर जिस तरह से सराहनीय सेवा दी है वो आम बात नही है। जहां एक ओर कोरोना महामारी के नाम से घबराकर लोग मरीजों व डॉक्टरों के पास आने से कतराते है ऐसी सिचवेसन में जिस तरह से इस अभियान के तहत जो सेवाएं निःस्वार्थ भाव से दी गई है यह अत्यंत सराहनीय है। इस संस्था के द्वारा जो सेवाए दी गई उन सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमियां नही पाई गई। जबकि इस संस्था के द्वारा निःस्वार्थ भाव से कार्य किया गया है। चिकित्सा विभाग अपेक्षा करता है कि भविष्य में *"बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान"* की टीम समाज को अपने सेवा प्रकल्पों से लाभान्वित करने का निरन्तर प्रयास करते रहेगी। यह आभार - सम्मान पत्र भेंट कर चिकित्सा विभाग *"बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ"* अभियान व अभियान के समस्त सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ में किये गए सम्मान को लेकर अभियान के आयोजनकर्ता  हरीश शर्मा व  सह- आयोजनकर्ता व आकाश झुरिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राकेश दानोदिया व उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment