कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की टीम

*निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की टीम का  लक्ष्मणगढ़ कस्बा चौकी की ओर से  किया गया सम्मानित*


*बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान टीम का कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लगे पुलिस जवान एवं होमगार्ड जवानों एवं एनसीसी के केंडिडेटो को ड्यूटी पॉइंटो पर जाकर चाय पानी नाश्ते की सेवा करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा - चौकी प्रभारी शुभकरण चौधरी*

*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) - 19 - जून - 2020*

कोविड - 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये गये लॉक डाउन की पूर्ण अवधि में छाछ,चाय,नाश्ते की सेवाएं निरन्तर प्रदान कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की टीम का आभार प्रकट करते हुए कस्बा  लक्ष्मणगढ़ में चौकी प्रभारी शुभकरण चौधरी व चौकी स्टाफ के द्वारा भी लोक डाउन की अवधि में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लगे पुलिस जवान एवं होमगार्ड जवानों एवं एनसीसी के केंडिडेटो को ड्यूटी पॉइंटो पर जाकर छाछ,चाय,पानी नाश्ते की सेवा देने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाली बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की टीम को प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रशंषा पत्र अभियान के सयोंजक कवि हरीश शर्मा व सह - सयोंजक आकाश झुरिया को भेंट किया गया। लक्ष्मणगढ़ कस्बा चौकी में किये गए सम्मान को लेकर अभियान के सयोंजक कवि हरीश शर्मा व  सह- सयोंजक आकाश झुरिया ने कस्बा चौकी प्रभारी शुभकरण चौधरी व चौकी स्टाप का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment