कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

बढ़ती सब्जीयों की कीमत से आमजनों में आक्रोश/Sabjiyon ki kimati me vridhi/महंगाई/badhati Mahngai

 बढ़ती सब्जीयों की कीमत से आमजनों में आक्रोश


हरी सब्जी आलू प्याज की वेतहाशा मूल्य वृद्धि से आमजन को खासी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है।जहाँ प्याज की कमत 70-80 रू• आलू 50 तो हरी सब्जी 80 पर केजी बिक रही है।

एक तो लाकडाउन की मार और अब वेतहाशा मूल्य वृद्धि ऐसा लगता है आमजन नमक रोटी खाने पर विवश हो जाएंगे ।बाढ और सुखाड़ तो यहां प्रत्येक वर्ष आती है लेकिन इस तरह की वेतहाशा उछाल कभी नही हुई।

जो लोग रोज कमाते है उनके कमाई का साधन भी पर्याप्त नही है जबकि यह वेतहाशा मूल्य वृद्धि एक गहरी मुसीबत बन गया है।आखिर कम कमाने वाला दो- तीन सौ की सब्जी कैसे रोज खरीदे? आज का यह सबसे अहम और चुनौतीपूर्ण मसला है जिस पर सरकार के स्तर पर अविलंब ध्यान देने की जरूरत है।

आमजन का फल तो नही पर सब्जीयां उनका मुख्य  आहार है पर वो भी उनकी पहुँच से बाहर जाता दिख रहा है। ऐसे हालात के आखिर जिम्मेदार कौन? क्यों नही कोल्ड स्टोरेज में पर्याप्त मात्रा में स्टाक रखे गये आखिर सरकारें क्यों सोती रही हैं ।

विगत एक माह से यह स्थिति बरकरार है और अभी बाजार की स्थिति से नही लगता कि किसी तरह की मूल्य घटने के चांसेज है ।आखिर यह मंहगाई की मार कबतक पड़ती रहेंगी जबकि सरकार के तमाम मशीनरी चुनाव में मस्त हैं।

                                  आशुतोष 
                               पटना बिहार

No comments:

Post a Comment